Wednesday, April 22, 2009

प्रबन्धन की क्लास में धर्म युद्ध

आज की क्लास में क्रॉस कल्चरल मार्केटिंग पर डिस्कसन हो रहा था, एक मुसलमान स्टुडेंट ने teacher का प्रतिरोध किया। रवि सर का कहना था की इस्लाम धर्म संकीर्ण bichardhara रखता हँ। सफीक का कहना था की नही। बहुत देर तक डिस्कसन होता रहा । मै सोचता हूँ की हर धर्म में कुछ अच्छी बाट हँ, ल्र्किन इस्लाम में बंदिशें ज्यादा हाँ। सफ़क पर्दा प्रथा पर बोलती रही सर बुर्के पर लेकिन मै समझता हूँ की धर्म में भी वही हँ जो समय की मांग थी जब जरूरत थी तब पर्दा जब जरूरत थी तब बुरका। अभी किसी की जरूरत नही हँ।

No comments:

Post a Comment