यूँ ही कभी कभी कुछ लिखने का मन करता है। वास्तव में लिखने का मन होताहै लेकिन कभी कभी लिखते हुए कुछ नही भी लिखने का मन करता है । मै आज कालेज में हूँ रोज की तरह धुप में नही । होता ये हा की मार्केटिंग की नौकरी में सिर्फ़ झूठ बोला जाता है जिसे हम व्यावसायिक भाषा में व्यावसाय कहा जाता है । कल भी नही जा पाउँगा क्यूंकि कल दिल्ली में चुनाव है। जहाँ तक मै सोचता हूँ चुनाव के बाद नौकरी की समस्या और बढ़ जायगी ।
No comments:
Post a Comment